उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 20 हजार 820 क्विंटल गेहूं की खरीदी
उज्जैन । उज्जैन जिले में 52 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर अब तक 437 किसानों ने 20 हजार 820 क्विंटल गेहूं विक्रय किया है। जिले में 21 उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी प्रारम्भ नहीं हुई है। जिले में 67 हजार 219 किसानों का पंजीयन के सत्यापन के पश्चात जिले में 67 हजार 177 किसान पंजीकृत हैं। जिले में खरीदी केन्द्रों पर किसानों के द्वारा गेहूं का विक्रय किया जाना निरन्तर प्रगति पर है। उज्जैन जिले में 15 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है।
खाद्य विभाग के जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आरके वाइकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में गेहूं खरीदी के 73 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। इनके माध्यम से पंजीकृत किसानों से गेहूं का विक्रय किया जा रहा है। ऐसे किसान जिनको उपार्जन केन्द्र पर गेहूं लाने का एसएमएस नहीं मिला है और वह उपार्जन केन्द्र पर पहुंचते हैं तो उनके गेहूं की खरीदी दोपहर 2 बजे के बाद की जा रही है। इस सम्बन्ध में उपार्जन केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी में उपयोग के लिये बारदाना सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। खाद्य आयुक्त लगातार व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी संस्था इंगोरिया उपार्जन केन्द्र पर अब तक 3145 क्विंटल, सेवा सहकारी संस्था आमला उपार्जन केन्द्र पर 1816 क्विंटल, सेवा सहकारी संस्था बोरखेड़ा भल्ला पर 1544 क्विंटल, सेवा सहकारी संस्था चिकली पर 1329 क्विंटल, विपणन सहकारी समिति उपार्जन केन्द्र बड़नगर पर 1343 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। जिले के उपार्जन केन्द्रों में लगातार किसानों के द्वारा गेहूं का विक्रय किया जा रहा है।