घरों में ग्रिड संयोजित कर सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की जा सकती है
उज्जैन । अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा घरों में ग्रिड संयोजित कर सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की जाती है। इस योजना के तहत योजना लागत का 30 प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा दिया जाता है। सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने पर पांच वर्ष के नि:शुल्क रख-रखाव की गारंटी भी दी जाती है।
जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री बजाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घरों में ग्रिड संयोजित करने के लिये सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना हेतु एक से चार किलोवॉट तक की संयंत्र क्षमता के प्लांट की लागत 76 हजार 629 रूपये प्रति किलोवॉट है। इसमें से 55 हजार 629 रूपये हितग्राही को प्रति किलोवॉट के मान से देना होंगे। इसी तरह चार से अधिक एवं 10 किलोवॉट तक के संयंत्र की स्थापना की लागत 70 हजार 350 रूपये प्रति किलोवॉट है। इसमें हितग्राही को 49 हजार 350 रूपये प्रति किलोवॉट अंशदान करना होगा। घरों में ग्रिड से संयोजित होने वाले सोलर पॉवर प्लांट का संचालन नेट मीटरिंग पर होता है। इसमें औसत 108 विद्युत युनिट्स प्रतिमाह प्रति किलोवॉट उत्पादन की गारंटी रहती है। प्रति किलोवॉट के लिये 100 वर्गफीट छत की आवश्यकता होती है। मध्यम वर्ग के घरों हेतु संयंत्र क्षमता दो किलोवॉट निर्धारित है। इस योजना के तहत सभी शासकीय और शैक्षणिक, चिकित्सा, धार्मिक, सेवार्थ आदि संस्थानों को भी अंशदान की पात्रता होगी। सोलर पॉवर प्लांट को होमलोन की दरों पर बैंक से फायनेंस भी कराया जा सकता है।
अनुबंधित स्थापना इकाई
घरों में ग्रिड संयोजित सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना के लिये एक से चार किलोवॉट हेतु अनुबंधित स्थापना इकाई उजास एनर्जी लिमिटेड इन्दौर मोबाइल नम्बर 8226005157, शक्ति पम्प्स इण्डिया लिमिटेड मोबाइल नम्बर 9300001095 तथा डीके इलेक्ट्रिकल्स इण्डस्ट्रीज जबलपुर मोबाइल नम्बर 9826112082 है। इसी तरह चार से अधिक एवं 10 किलोवॉट तक के संयंत्र के लिये अनुबंधित स्थापना इकाई इंफिनिटी एनर्जी सॉल्यूशंस प्रा.लि. उज्जैन मोबाइल नम्बर 9424085757, उजास एनर्जी लिमिटेड इन्दौर मोबाइल नम्बर 8226005157, सोलेक्स एनर्जी प्रा.लि. अहमदाबाद मोबाइल नम्बर 9825328298 है।