जगन्नाथपुरी के लिए कल उज्जैन से रवाना होंगे 220 यात्रियों का जत्था
Ujjain @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में जिले के 220 यात्रियों को जगन्नाथपुरी की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा कल गुरुवार से शुरू होगी। वापसी 27 मार्च को होगी। यात्रा के लिए जिले के यात्री गुरुवार शाम 4.30 बजे व यात्रा की व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारी शाम 4 बजे माधवनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर उपस्थित होंगे। यहां यात्रियों की पहचान फोटो आईडी एवं समग्र आईडी से कर उन्हें टिकिट वितरण किया जाएगा।