top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने अनुपस्थित बीईओ को निलंबित किया

कलेक्टर ने अनुपस्थित बीईओ को निलंबित किया


Ujjain @ कलेक्टर संकेत भोंडवे ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में घटिट्या के बीईओ दाताराम घनघौरिया को निलंबित कर दिया। घनघौरिया पर यह कार्रवाई समाधान एक दिवस की ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के चलते की गई। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बताया कि 24 मार्च को बड़नगर में अंत्योदय मेला लगेगा। यह जानकारी भी दी गई कि 25 मार्च को पॉलीटेक्निक कॉलेज में नव निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन होगा। इस दौरान दृष्टिबाधित दिव्यांगों का क्रिकेट मैच होगा। तीन टीमें भाग लेंगी।

 

Leave a reply