top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव कॉलेज रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

माधव कॉलेज रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन


राष्ट्र प्रेम एवं स्व. अनुशासन की सीख देते हैं विशेष शिविर

उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन उज्जैन के आदर्श ग्राम लालपुर में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में सात दिवस तक ग्राम में रहकर विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान के साथ राष्ट्र प्रेम एवं स्वअनुशासन को सीखा है। यह शिविर पूर्णतः सार्थक सिध्द हुआ है। 

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों प्राणों की आहूति के बाद हमें आजादी मिली है। अब हमें आजादी के लिए स्व अनुशासित होकर राष्ट्र के निर्माण में छोटे-छोटे कार्यों में योगदान करना चाहिये। समापन सत्र के विशेष अतिथि ग्राम लालपुर के सरपंच कैलाश चौहान ने भी शिविर को संबोधित किया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने कहा कि विशेष शिविर से शहर के विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश की जानकारी मिलती है। यह शिविर राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में शिविर प्रतिवेदन डॉ. आयशा सिद्दीकी ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता पंवार ने दिया। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज सारवान ने माना। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. प्रशांत पुराणिक, डॉ. रमणसिंह सोलंकी, प्रो. हरिसिंह कुशवाह, उपसरपंच पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। 

Leave a reply