top header advertisement
Home - उज्जैन << स्व. रूक्मणी रामरतन नकवाल की पुण्यतिथि पर गरीब बच्चों को बांटे कॉपियां, पेन, टॉवेल

स्व. रूक्मणी रामरतन नकवाल की पुण्यतिथि पर गरीब बच्चों को बांटे कॉपियां, पेन, टॉवेल


1 कॉपी के बदले बच्चों ने लिया हजार कॉपियां देने का संकल्प

उज्जैन। स्व. रुक्मणी रामरतन नकवाल की पुण्यतिथि के अवसर कॉपियां, पेन,
टॉवेल वितरण समारोह में भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने बच्चों से 1
कॉपी के बदले रिटर्न गिफ्ट में 1 हजार कॉपियां मांगी, बच्चे अवाक रह गए
तो जोशी ने प्रत्येक बच्चे को एक-एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया और कहा
कि आप जब एक पेड़ लगाओगे तो उस पेड़ से हजारों कॉपियां बन सकेगी। इस पर सभी
बच्चे उत्साहित हुए और सभी ने पौधा लगाने तथा उसका संरक्षण करने का
संकल्प लिया।
भाजपा महिला मोर्चा नगरजिला उपाध्यक्ष सुरेखा तंवर की माताजी स्व.
रूक्मणी रामरतन नकवाल की पुण्यतिथि 20 मार्च पर वार्ड क्रमांक 47 स्थित
शासकीय प्राथमिक विद्यालय नानाखेड़ा गांव बस्ती में गरीब बच्चों को
कॉपियां, पेन, टॉवेल का वितरण किया। समारोह के मुख्य अतिथि संगठन मंत्री
प्रदीप जोशी तथा विशेष अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, महापौर
मीना जोनवाल, पार्षद रिंकु बेलानी, प्रेमलता बैंडवाल, शिक्षिका उषा
शर्मा, मरमट मैडम द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप
प्रज्जवलन तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर जितेन्द्र नकवाल, दिपक शर्मा, घनश्याम राठौर, सुकिर्ति व्यास,
मनीष गिरी, दिपक मोरवाल, मौसम मेहता, पूनम जारवाल, अंकित जाटवा, सुशील
वाडिया, भरत नागर, निरंजन, ममता बैंडवाल आदि उपस्थित थे। संचालन सुरेश
बिलोटिया ने किया।

Leave a reply