top header advertisement
Home - उज्जैन << मोबिलिटी वेन दे रही दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को सहारा

मोबिलिटी वेन दे रही दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों को सहारा


 

उज्जैन । विगत एक मार्च को दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के प्रयासों से शुरू की गई प्रदेश की पहली मोबिलिटी वेन अपना उद्देश्य सार्थक कर ही है। दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों को धार्मिक स्थलों के दर्शन, सरकारी कार्यालयों जैसे- बैंक, कलेक्टर कार्यालय में आने-जाने, शिविरों में सम्मिलित होने आदि के लिये मदद कर रही है। इसी क्रम में शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर पं.दीनदयाल उपाध्याय जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा मोबिलिटी वेन से त्रिवेणी घाट शनि मन्दिर पर वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा मोबिलिटी वेन में उपलब्ध व्हील चेयर से उन्हें मन्दिर व घाट तक ले जाया गया।

Leave a reply