कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के हितग्राही को दिया क्लेम राशि का प्रमाण-पत्र
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को टीएल बैठक से पूर्व श्री कृष्ण कुमार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की क्लेम राशि का प्रमाण-पत्र सौंपा। श्री कृष्ण कुमार के पिता श्री मोहनलाल उम्र 43 का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। मृतक की वैध वारिस श्रीमती चन्दाबाई एवं उनके पुत्र श्री कृष्ण कुमार को बीमे की क्लेम राशि 02 लाख रूपये का भुगतान करने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र सौंपा गया। राशि सेन्ट्रल बैंक के माध्यम से उनके बैंक खाते में जमा कर दी गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, लीड बैंक मैनेजर श्री अजय तंवर तथा सेन्ट्रल बैंक उज्जैन के मुख्य प्रबंधक श्री शरद अग्रवाल उपस्थित थे।