top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया बीईओ श्री घनघौरिया को निलम्बित करने के निर्देश, कलेक्टर श्री भोंडवे ने टीएल बैठक ली

घट्टिया बीईओ श्री घनघौरिया को निलम्बित करने के निर्देश, कलेक्टर श्री भोंडवे ने टीएल बैठक ली


श्रमिक पंजीयन, गेहूं उपार्जन, अन्त्योदय मेले,

ग्राम सभा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को मेला कार्यालय में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने घट्टिया के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दाताराम घनघौरिया को समाधान एक दिवस की ड्यूटी से अनुपस्थित रहने तथा घट्टिया एसडीएम से अवकाश स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित रहने के कारण निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं।

22 मार्च तक चना व प्याज के लिये पंजीयन शत-प्रतिशत पूर्ण करें

कलेक्टर ने सभी सहायक कृषि विस्तार अधिकारियों को 22 मार्च तक चना व प्याज के लिये शत-प्रतिशत पूर्ण कर प्रमाण-पत्र देने के निर्देश दिये हैं। लहसुन के पंजीयन में खाचरौद व बड़नगर क्षेत्र में अधिक से अधिक पंजीयन करना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि अभी तक सीएम हेल्पलाइन 181 में भावान्तर योजना से सम्बन्धित प्राप्त 1450 शिकायतों में से 900 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर ने 31 मार्च से पूर्व शेष शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश भी दिये।

गेहूं का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करें मंडी सचिव

कलेक्टर श्री भोंडवे ने बैठक के दौरान सभी मंडी सचिवों को उपार्जित किये जाने वाले गेहूं का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी समितियों को निर्देशित किया कि लघु सीमान्त किसानों को उपार्जन में किसी प्रकार की समस्या न आये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्हें दोपहर 2 बजे के बाद मंडियों में उपज विक्रय के लिये समय दिया जाये। उन्होंने पटवारियों को निर्देश दिये हैं कि समितियों में जाकर उपार्जन के लिये पंजीकृत किसानों का डाटा सिस्टम पर दुरूस्त करवायें। यदि साफ्टवेयर में डाटा फिडिंग कार्य में दिन में परेशानी आ रही हो तो रात में यह कार्य करवाया जाये।

24 मार्च को बड़नगर में अन्त्योदय मेला

बैठक में बताया गया कि 24 मार्च को प्रात: 10 बजे से बड़नगर में अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जायेगा। अन्त्योदय मेले के प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर को बनाया गया है। इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरित किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में शुक्रवार 23 मार्च को कलेक्टर बड़नगर में बैठक लेंगे। इसमें सभी सम्बन्धित अधिकारियों उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

पीला फार्म भरकर होगा असंगठित श्रमिकों का पंजीयन

कलेक्टर के निर्देश अनुसार 26 मार्च से जिले में असंगठित श्रमिकों का पंजीयन अभियान प्रारम्भ किया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत 36 प्रकार के असंगठित श्रेणी के श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा। इसके लिये उज्जैन जिले से पीले रंग के फार्म जारी किये जायेंगे। पंजीयन से पूर्व 22 से 25 मार्च तक विकास खण्ड स्तर पर पंजीयन से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें सभी विकास खण्ड स्तर के सभी अधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है। पंजीयन का कार्य सभी ग्राम पंचायतों में होगा। पंजीयन के लिये बैंक का नाम, आईएफएससी कोड व बैंक खाता क्रमांक अनिवार्य है।

25 मार्च को दृष्टिबाधित दिव्यांगों का होगा क्रिकेट मैच

बैठक में बताया गया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज उज्जैन परिसर में नवनिर्मित खेल मैदान का उद्घाटन 25 मार्च को होगा। उद्घाटन अवसर पर दृष्टिबाधित दिव्यांगों का क्रिकेट मैच होगा। इसमें तीन टीमें भाग लेंगी।

कलेक्टर ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान एक दिवस में राजस्व विभाग से सम्बन्धित सेवाओं के लिये प्राप्त आवेदनों का निराकरण दोपहर 1.30 बजे तक करने का प्रयास करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि आवेदन को अगले दिन के लिये लम्बित न रखें। बैठक में मतदाता सूची में नये जोड़े गये मतदाताओं के सत्यापन, मृत या शिफ्ट हो गये मतदाताओं को सूची से हटाने आदि के कार्य के लिये बीएलओ को वन टू वन सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। मतदाता सूची का सत्यापन सभी बीएलओ को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है।

Leave a reply