नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कलेक्टर द्वारा 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत हितग्राही श्री नितेश बौरासी पत्नी श्रीमती आरती (दिव्यांग) निवासी क्षपणकमार्ग को बतौर प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रूपये और इसी प्रकार हितग्राही फिरोज पत्नी नूरजहां (दिव्यांग) ग्राम कालियादेह को 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर प्रदाय की है। उक्त राशि नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम-1995 के अन्तर्गत नि:शक्तजनों के सामाजिक पुनर्वास के उद्देश्य से प्रदाय की गई है। उक्त जानकारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण द्वारा दी गई।