सेना के झंडा दिवस हेतु उज्जैन संभाग में निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि जुटाई गई
राज्यपाल द्वारा संभागायुक्त को बधाई दी गई
उज्जैन । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन मनोज गर्ग द्वारा जानकारी दी गई कि सेना के झंडा दिवस हेतु उज्जैन संभाग के लिये निर्धारित की गई 28.50 लाख रूपये की राशि के विरूद्ध संभाग में 37.25 लाख रूपये की राशि जुटाई गई है, जो कि निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक है। विगत 15 मार्च को मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने संभागायुक्त श्री एमबी ओझा को इस हेतु बधाई दी है और उज्जैन संभाग द्वारा सेना के लिये किये गये कार्य और जुटाई गई राशि की प्रशंसा की है। राज्यपाल ने यह भी कहा है कि प्रदेश के अन्य जिलों को भी उज्जैन से प्रेरणा लेकर वर्ष 2018 में निर्धारित लक्ष्य से 20 प्रतिशत अधिक राशि सेना के लिये एकत्रित करने का प्रयास करना चाहिये। राज्यपाल ने रिटायर नर्स श्रीमती मकवाना और लेट ग्रुप कैप्टन बीजीएस बाहेती की पत्नी प्रीति बाहेती को क्रमश: 05 लाख रूपये और 01 लाख रूपये का सहयोग झंडा दिवस हेतु करने पर भी बधाई दी।