top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रमिक जयराम ने अपनी बीमार पत्नी के इलाज हेतु कलेक्टर के समक्ष लगाई गुहार

श्रमिक जयराम ने अपनी बीमार पत्नी के इलाज हेतु कलेक्टर के समक्ष लगाई गुहार


 

कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये

जनसुनवाई में आये 100 से अधिक आवेदन

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को बृहस्पति भवन में 101 आवेदनों पर जनसुनवाई की। लक्ष्मीपुरा तहसील तराना निवासी जयराम पिता सिद्धलाल ने आवेदन दिया कि उनकी पत्नी का कुछ दिनों पूर्व एक बड़ा ऑपरेशन उज्जैन के चिकित्सालय में करवाया गया है, जिसका खर्चा लगभग 50 हजार रूपये आया है। आवेदक एक गरीब परिवार का होकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, इसीलिये उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य शासन के द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाई जाये। इस पर एसडीओ राजस्व तराना को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम तुलाहेड़ा तहसील घट्टिया निवासी हीरालाल चौहान ने आवेदन देकर शिकायत की कि पटवारी द्वारा उनकी भूमि को राजस्व रिकार्ड में कई आवेदन देने के बावजूद दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      नेहरू नगर नागझिरी निवासी सेवाराम पिता देवजी ने आवेदन दिया कि वे नगर सैनिक के पद से सेवा निवृत्त हो चुके हैं और उनकी बहू और बेटे द्वारा उन्हें उनके स्वामित्व के मकान से बाहर निकाल दिया गया है और घर जाने पर बेटे-बहू द्वारा आवेदक के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, अत: उनके बेटे और बहू के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर एसडीओ राजस्व को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम करेड़ी तहसील तराना निवासी प्रभुलाल पिता भैयाजी ने आवेदन देकर शिकायत की कि कलेक्टर के द्वारा अनुशंसा करने के उपरान्त भी बीपीएल सूची में उनका नाम दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार तराना को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

      प्रजापत नगर पीलिया खाल निवासी शुभम राजपूत पिता मोहनसिंह ने आवेदन दिया कि वे अस्थिरोग की एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त हैं और शारीरिक रूप से असमर्थ हैं, अत: उन्हें महाकाल मन्दिर में विकलांग कोटे से रिक्त पद पर नियुक्त किया जाये, ताकि वे अपना जीवन निर्वाह कर सकें। इस पर प्रशासक महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम शकरखेड़ी तहसील महिदपुर निवासी हाकमसिंह पिता पूरसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके मकान पर मात्र एक विद्युत कनेक्शन लगा हुआ है, लेकिन फिर भी विद्युत मण्डल द्वारा उन्हें तीन अलग-अलग सर्विस क्रमांक के अत्यधिक राशि के बिल बार-बार भेजे जा रहे हैं, अत: उनके मकान पर मात्र एक बिल मण्डल द्वारा प्रदान करवाया जाये और जो दो अन्य सर्विस नम्बर से विद्युत के देयक दिये गये हैं, उन्हें पीटीसी करवाये जाने का आदेश दिया जाये। इस पर एमपीईबी वितरण केन्द्र घोंसला को सम्पूर्ण मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम कल्याणपुरा तहसील उज्जैन निवासी नरेन्द्रसिंह पिता पदमसिंह ने आवेदन दिया कि वे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और बीपीएल हैं, परन्तु कई बार आवेदन देने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उन्हें लाभ नहीं दिया जा रहा है, अत: उक्त आवास योजना के तहत उन्हें सहायता उपलब्ध करवाई जाये। इस पर ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के सचिव को निर्देश दिये गये कि आवेदक का नाम आवासहीन सूची में दर्ज है या नहीं, इसका परीक्षण कर अवगत करायें।

      ग्राम पिपलई निवासी आशा पति तेजपाल ने आवेदन दिया कि उनके खेत पर जाने के रास्ते को पड़ोसी कृषकों द्वारा जबर्दस्ती बन्द कर दिया गया है, जिस कारण उन्हें खेती का कार्य करने में बहुत परेशानी आ रही है। उनके खेत में लगा ट्यूबवेल भी अन्दर धंस गया है, जिस कारण आने वाली फसल लेने में उन्हें बहुत परेशानी होगी। रास्ता बन्द होने के कारण अन्य कृषि यंत्रों को भी खेत पर ले जाने में बहुत परेशानी आ रही है। इस पर एसडीओ राजस्व उज्जैन को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      ग्राम भूतिया तहसील घट्टिया के समस्त निवासियों ने आवेदन दिया कि उनके गांव में पानी की गंभीर समस्या है और पानी की दूसरी उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण जन-सहयोग के माध्यम से गांव में एक ट्यूबवेल लगवाना चाहते हैं। गांववासियों के द्वारा इस हेतु जन-सहयोग की राशि भी जमा की गई है, अत: इस हेतु पंचायत से अनुमति प्रदाय की जाये। इस पर सीईओ जिला पंचायत को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      नाकोड़ा हिल्स देवास रोड निवासी श्यामूबाई पति जगदीश ने आवेदन दिया कि उनकी अवयस्क पुत्री, जिसकी आयु 14 वर्ष है, वह विगत 11 मार्च से उनके घर से गायब है, जिसका आज दिनांक तक कोई पता नहीं चल पाया है। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा पुलिस थाना नागझिरी में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, परन्तु आज दिनांक तक पुलिस द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। ग्राम नैनावद तहसील तराना निवासी मांगूसिंह पिता भंवरसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि ग्राम पंचायत में पेयजल योजना के तहत पीएचई द्वारा नियुक्त किये गये ठेकेदार ने सही ढंग से अपना कार्य नहीं किया गया है और योजना में धांधली की गई है, जिस कारण ग्राम में भयंकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत तराना को पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

      उज्जैन निवासी राजवंती पति हरिनारायण बड़ोदिया ने आवेदन दिया कि वे वर्तमान में जूनियर कन्या छात्रावास में कार्यरत हैं। विगत पांच महीनों से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण परिवार का पालन-पोषण करने में उन्हें काफी परेशानी आ रही है। उनकी बच्ची का ऑपरेशन होने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय द्वारा उनके वेतन का भुगतान पर्ची के आधार पर किया जाता है, जबकि शासन के नियम हैं कि वेतन कर्मचारी के खाते में जमा होना चाहिये, अत: पांच महीने का उनका वेतन उन्हें दिलवाया जाये। इस पर प्रभारी अधिकारी आदिम जाति कल्याण को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई की गई।

Leave a reply