अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये 4 लाख रूपये स्वीकृत
उज्जैन । जनपद पंचायत तराना की ग्राम पंचायत पचोला के अन्तर्गत ग्राम खेड़ा में सरस्वती शिशु मन्दिर/विद्या मन्दिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिये क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने तीन लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। स्वीकृत राशि में संस्था द्वारा एक लाख रूपये वहन किये जायेंगे। शेष विधायक निधि से तीन लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।