वॉल पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उज्जैन । संभागीय बाल भवन उज्जैन में 23 मार्च को 14 से 20 वर्ष की आयु समूह के बच्चों के लिये वॉल पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी। वॉल पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को तीन हजार रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को दो हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराकर पुरस्कृत किया जायेगा। इस आशय की जानकारी संभागीय बाल भवन के सहायक संचालक द्वारा दी गई।