top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामों में निर्मित हो रहे शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामों में निर्मित हो रहे शौचालय


 

उज्जैन । खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामों में भी सुलभ शौचालयों का निर्माण किये जा रहे हैं। शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। योजना के प्रारम्भ 2012-13 से शौचालयों का निर्माण किया जाकर स्वच्छ ग्राम बनाने का सिलसिला जारी है। गत वर्ष 2016-17 में मिशन के तहत 25 शौचालयों का निर्माण उज्जैन जिले में किया गया। इस वर्ष जिले में वर्ष 2017-18 में 46 शौचालयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इनमें से अभी तक 08 शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। शेष शौचालयों का निर्माण प्रगति पर है।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 46 शौचालयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उज्जैन ग्रामीण में 14, घट्टिया एवं बड़नगर में 04-04, तराना तहसील में 02 और खाचरौद तहसील में सर्वाधिक 22 शौचालयों का लक्ष्य दिया गया है। सामुदायिक शौचालयों का निर्माण सामुदायिक स्वच्छता परिसर मद से किया जा रहा है।

Leave a reply