रहस्यमय ढंग से लापता युवती छह दिन बाद लौटी
Ujjain @ अरविंदनगर निवासी युवती श्वेता पिता दिनेश भार्गव 12 मार्च को सांदीपनि आश्रम के समीप से स्कूटी व मोबाइल छोड़ लापता हो गई। परिजन अपहरण की आशंका जता रहे थे। छह दिन बाद युवती खुद ही वापस लौट आई। उसके हाथ-पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। पुलिस को बताया 12 तारीख को घटनास्थल के पास बेहोश हो गई थी व उसके बाद 17 मार्च को होश आया तो इंदौर के अस्पताल में थी। भर्ती करवाने वाले युवक ने ही घर भिजवाया। भैरवगढ़ टीआई बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की कहानी पर यकीन नहीं हो रहा है। वह इंदौर में किस अस्पताल में भर्ती थी यह भी उसे नहीं मालूम भर्ती करवाने वाले युवक को भी नहीं पहचानती है।