top header advertisement
Home - उज्जैन << कल होगी खगोलीय घटना, अब दिन और रात होंगे बराबर

कल होगी खगोलीय घटना, अब दिन और रात होंगे बराबर


UJJAIN @ हमारे भूमंडल में हर पल कुछ न कुछ ऐसी हलचल होती रहती है, जिसका असर हम पृथ्वी पर आसानी से देख सकते हैं। ऐसी ही कुछ हलचल हमें 21 मार्च को देखने को मिलेंगी, जब दिन और रात समान समय 12-12 घंटे के होंगे यानी पृथ्वी की घड़ी हमारी घड़ी के साथ चलेगी। हालाँकि यह घटना वर्ष में दो बार होती है। इस घटना को दिखाने के लिए उज्जैन की जीवाजी राव वेधशाला में तेयारी की गयी हे जहा इस खगोलीय घटना को लोग अपनी आँखों से देख सकेंगे। 21 मार्च यानी कल खगोलीय घटना का दिन रहेगा जहा आम भाषा में कल दिन रात बराबर होंगे इस दोरान कल इस घटना को उज्जैन की जीवाजी राव वेधशाला में देखा जा सकेगा जिसकी तेयारी वेधशाला में की गयी हे इस दोरान वेधशाला प्रमुख राजेंद्र गुप्त ने बताया कि यह वर्ष में दो बार घटित होने वाली घटना है। एक, जब सूर्य उत्तरायण चलते हुए दक्षिण गोल से उत्तर गोल की तरफ झुकता है अर्थात सूर्य सायन मेष राशि में प्रवेश करता है। यह घटना इस बार 20 मार्च रात्रि 11 बजकर 1 मिनट पर होगी। इस कारण 21 मार्च को दिन-रात समान होंगे। 21 मार्च के बाद दिन बड़े होते जाएँगे और रातें छोटी हो जाएँगी। दिन बड़े होते-होते 14 घंटे 24 मिनट के हो जाएँगे और रातें छोटी होते-होते मात्र 9 घंटा 36 मिनट की रह जाएँगी। वहीं सूर्य प्रज्ञप्ति में बताया है कि पृथ्वी के बीच छ: पर्वतों के आने से यह कहीं ऊँची, कहीं नीची है। अतः ऊँचाई व नीचाई अर्थात् अक्षांश व देशांतर के दिनमान में मामूली अंतर हो सकते हैं। इस दिन को विश्व दिन भी कहते हैं। वहीं विशुभ दिन सूर्य सायन तुला में प्रवेश के दिन होता है, उस दिन भी दिन-रात समान समय के होते हैं।

Leave a reply