जनसूनवाई में युवक ने खूद पर डाला केरोसीन
उज्जैन @ बृहस्पति भवन में आज कलेक्टर की जनसूनवाई चल रही थी। तभी कार्यालय के बाहर एक युवक अपनी पत्नी के साथ पहुंचा और उसने खूद पर घासलेट डाल दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक से घासलेट का डिब्बा छीना और समझाया। युवक की पहचान इंगोरिया निवासी मुकेश के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी लक्ष्मी और बच्चे के साथ आया था। जमीन कब्जे के मामले का निराकरण नहीं होने पर युवक ने घासलेट डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद एडीएम गजेन्द्रसिंह डाबर ने युवक के प्रकरण को गंभीरता से सूना।