21 मार्च को दिन-रात होंगे बराबर, सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा
Ujjain @ हर साल 21 मार्च को सूर्य विषुवत् (भूमध्य) रेखा पर लंबवत् रहता है। इससे दिन और रात बराबर यानी 12-12 घंटे के होते हैं। 21 मार्च के बाद सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध एवं मेष राशि में प्रवेश करेगा। अब दिन बड़े होने लगेंगे तथा रात छोटी। यह क्रम 21 जून तक चलेगा। वेधशाला में 21 मार्च की घटना को शंकु यंत्र तथा नाड़ीवलय यंत्र से देखा जा सकता है।