बाबा विश्वनाथ जागृति महिला मंडल ने निकाली फूलपाती
उज्जैन। गणगौर उत्सव के अंतर्गत बाबा विश्वनाथ जागृति महिला मंडल द्वारा फूलपाती चल समारोह का आयोजन किया गया। जवाहरनगर में निकली फूलपाती चल समारोह में रीता शर्मा, नंदा चावड़ा, वंदना पांडे, शीला मौर्य, शकुंतला श्रीवास, मिथलेश तोमर, अनिता जायसवाल, कुंता मालवीय, आशा रीठा, प्रिया गोस्वामी, निर्मला वर्मा, ठाकुर भाभी, कुसुम अध्यापक, विद्या लक्ष्मी, सीमा मौर्य, निर्मला जोशी आदि शामिल हुई।