top header advertisement
Home - उज्जैन << शैख़ एवं मुल्ला की उपाधी से नवाजा

शैख़ एवं मुल्ला की उपाधी से नवाजा



उज्जैन। सैय्यदना साहब ने उज्जैन आगमन पर बुरहानी गार्ड के कैप्टन मुर्तुज़ा भाई कासुभाई वाला को मुल्ला की उपाधी से ओर वाइस कैप्टान मुल्ला आबिद भाई फखरी को शैख़ की उपाधी से नवाजा। सैय्यदना साहब ने दोनों को यह उपाधी उनके निज निवास पर पधार कर दी। 
सैय्यदना साहब द्वारा उपाधि प्रदान करने पर शैख़ शब्बीर भाई नालवाला, शैख़ ज़ुल्फ़िक़ार भाई आलोटवाला, शैख़ अकबर भाई महिदपुरवाला, शैख़ अबू तालिब भाई अक्कड़, मुल्ला हसन भाई नवाब, मुल्ला शब्बीर भाई हैदरी शॉप, मुस्तफा भाई सन्दल वाला, मुर्तज़ा अली बड़वाह वाला, ताहेर अली महिदपुर वाला, मोहम्मद भाई निवाली वाला, ज़ुल्फ़िक़ार भाई महिदपुर वाला, मुर्तज़ा कंचवाला, मुर्तज़ा हसननाथा वाला, खोज़मा भाई, बुरहानी गार्ड्स, टीकेएम, शबाब, नजमी गार्ड्स सहित समस्त संस्थाओ ने बधाई दी एवं सैय्यदना साहब के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a reply