top header advertisement
Home - उज्जैन << भार्गव ब्राह्मण समाज ने सुबह सूर्य को दिया अर्घ्य, शाम को दीपदान

भार्गव ब्राह्मण समाज ने सुबह सूर्य को दिया अर्घ्य, शाम को दीपदान



उज्जैन। श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज एवं गायत्री परिवार के संयुक्त
तत्वावधान में चैत्र प्रतिपदा पर प्रातः6 बजे कमल सरोवर कालिदास अकादमी
परिसर में गायत्री महामंत्र का सामूहिक उच्चारण कर भारतीय विक्रम संवत्
2075 को सूर्यार्घ्य दान कर शंख ध्वनि के साथ उनकी उर्जा लेकर स्वस्थ
जीवन जीने की कामना की।
समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार सूर्योदय की मंगल बेला में युवतियों
द्वारा सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन एवं धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन हुए। इसी
क्रम में सायंकाल में समाज कार्यालय शंकर भवन पर समाज के सदस्यगणों ने
गउघाट पर 101 दीप प्रज्जवलित कर दीपदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीश
भार्गव ने श्री परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर
यशवंत भार्गव, पदमकुमार टेडिया, जगदीश भार्गव, रमण भार्गव, रामबाबू
तिवारी, उमाशंकर भार्गव, दिलीप भार्गव, सुरेखा भार्गव, पूर्व पार्षद
ब्रजेश भार्गव, चंद्रशेखर भार्गव, ओमप्रकाश भार्गव आदि समाजजन उपस्थित
थे।

Leave a reply