चेटीचंड महोत्सव पर लगे भगवान झूलेलाल के जयकारे
उज्जैन। चेटीचंड महोत्सव पर सिंधु जागृत समाज पटेल नगर कॉलोनी द्वारा टॉवर चौक से विशाल वाहन रैली निकाली गई। जिसमें समाज के 5 हजार से ज्यादा समाजजन शामिल हुए। धर्मेन्द्र खूबचंदानी, हरिश टेकवानी के संयोजन में पटेल नगर से निकली वाहन रैली टॉवर चौक पहुंची जहां हजारों समाजजनों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टेउराम घाट पहुंची।
धर्मेन्द्र खूबचंदानी, हरिश टेकवानी के अनुसार वाहन रैली में पुरूषों के साथ बच्चे, बुजुर्ग तथा महिलाएं भी शामिल हुई और भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए निकली। शहरभर में 50 से अधिक मंचों से रैली का स्वागत हुआ। रैली में समाज के गंगाराम रागवानी, रमेश सामदानी, होतचंद सेठिया, दौलतखेमचंदानी, लालचंद सेठिया, जेठू चाचा, मनोज गोविंदानी, संतोष थानी, कमलेश टेकवानी, यश थानी, किशोर चंदनानी, अर्जुन कोटवानी, भरत कोटवानी, मनोज सुंद्राणी, नीरज टेकवानी, इंदर टेकवानी, हरिश खत्री, लवली कंवल, नरेश थानी सहित समस्त सिंधी समाजजन शामिल हुए। धर्मेन्द्र खूबचंदानी एवं हरिश टेकवानी ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव पर निकली वाहन रैली के दौरान समस्त समाजजनों ने अपना व्यापार बंद रखा और महोत्सव में शामिल होकर एकता का परिचय दिया।