top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक डॉ. यादव चैती चांद पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए

विधायक डॉ. यादव चैती चांद पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए



हरी झंडी दिखाकर किया यात्रा का शुभारंभ 
उज्जैन | सोमवार को चैती चांद पर्व के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉक्टर मोहन यादव शामिल हुए। शोभा यात्रा का टावर चौक से विधायक डॉ. यादव द्वारा झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात शोभा यात्रा टावर चौक से प्रारंभ होकर चामुंडा माता, देवास गेट, मालीपुरा, पटनी बाजार, महाकाल चौराहा व हरसिद्धि मंदिर होते हुए नरसिंह घाट के पास बनाए गए संत टेऊराम घाट पहुंचकर समाप्त हुई।
    इस यात्रा में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री सोनू गहलोत, श्री शिवा कोटवानी, श्री अनिल जी कालूहेड़ा, श्री प्रदीप पांडे, ब्रम्हाकुमारी की मंजू दीदी, समाज के श्री महेश परियानी, श्री गोपाल बलवानी, श्री संतोष कृष्णानी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। शोभायात्रा द्वारा स्वच्छता अभियान का संदेश भी दिया गया।जनप्रतिनिधियों द्वारा इस अवसर पर सभीजनों को चैती चांद की शुभकामनाएं दी गई।                           

Leave a reply