top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वविद्यालय में किया गया सम्राट विक्रमादित्य के मूर्तिशिल्प का अभिषेक पूजन

विश्वविद्यालय में किया गया सम्राट विक्रमादित्य के मूर्तिशिल्प का अभिषेक पूजन


उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विक्रम नव संवत्सर के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सम्राट विक्रमादित्य के मूर्ति शिल्प पर पुष्पांजलि एवं अभिषेक -  पूजन किया गया।  पुष्पांजलि एवं अभिषेक पूजन कार्यक्रम में प्रभारी कुलपति प्रो एच पी सिंह, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ राकेश ढंड, कुलानुशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो बालकृष्ण शर्मा सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे।

आयोजन में कार्यपरिषद कक्ष में विक्रमादित्य और नवरत्नों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शलाका दीर्घा में विश्वविद्यालय के शलाका पुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डॉ अनिल जैन, डॉ एस के जैन, डॉ प्रशांत पुराणिक, डॉ नयनतारा डामोर, डॉ रमण सोलंकी, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष क्रमशः श्री अमरनाथ सिंह,  लक्ष्मीनारायण संगत, अध्ययनशाला छात्र संघ के अध्यक्ष लक्ष्य मालवीय, राजेश ठाकुर,  विपुल मैवाल आदि सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थीगण सहभागी बने। प्रारम्भ में आचार्य एवं बटुकगण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किए गए।

Leave a reply