top header advertisement
Home - उज्जैन << भावान्तर भुगतान योजना के शेष रहे किसानों के लिए अंतिम अवसर

भावान्तर भुगतान योजना के शेष रहे किसानों के लिए अंतिम अवसर


उज्जैन | जिन किसानों द्वारा 16 अक्टूबर 2017 से 31 दिसंबर 2017 के मध्य भावान्तर भुगतान योजनान्तर्गत अपनी कृषि उपज विक्रय की है एवं जिनका भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है अपना *पंजीयन, विक्रय बिल एवं बैंक पासबुक* लेकर स्वयं उपस्थित होवें | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने सभी किसानों से अपील की है कि यदि किसी कृषक को भावान्तर भुगतान योजना में विक्रय उपज की भावान्तर राशि प्राप्त नहीं हुई है उसके लिए दिनांक *21 मार्च 2018* को प्रातः 12 बजे तक मंडी कार्यालय में संपर्क कर सकता है |

 

Leave a reply