निःशुल्क नयन कुंभ में नेत्र रोग में 3डी सर्जरी के ऑपरेशन हुए लाइव
उज्जैन। निःशुल्क नयन कुंभ नेत्र रोग लाइव 3डी सर्जरी के ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। जिसमें प्रदेश के 150 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मध्य प्रदेश ऑप्थेलमिक सोसाइटी एवं सीएचएल हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित नेत्र चिकित्सक समिट का आयोजन किया गया। शिविर में 10 मरीजों का सफल ऑपरेशन सीएचएल में किया गया जिसका लाइव प्रसारण विशेषज्ञों के बीच किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। होटल मित्तल एवेन्यू में आयोजित शिविर में 10 लाइव 3डी सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपित के सफल ऑपरेशन सीएचएल हॉस्पिटल में निशुल्क किए गए। जिसमें मोतियाबिंद कांच बिंद अन्य नेत्र से संबंधित रोगों का उपचार निशुल्क किया गया। अध्यक्ष डॉ अरविंद भटनागर, सचिव डॉ मनबीर सिंह, डॉ अर्पित एरन के अनुसार शिविर का मार्गदर्शन डॉ प्रदीप व्यास, डॉ. सतीश भावसार, डॉ. संदीप चौरसिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. नीलेश शर्मा, डॉ राजीव चौधरी, श्रुति कोचर मारू, डॉ जितेंद्र रायकवार, दीपेश शर्मा, अर्पित जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।