top header advertisement
Home - उज्जैन << बिनोद मिल श्रमिक उच्च न्यायालय इंदौर जाएंगे

बिनोद मिल श्रमिक उच्च न्यायालय इंदौर जाएंगे



उज्जैन। संघर्ष समिति की बैठक रविवार को श्रम शिविर कोयला फाटक पर हुई। बैठक में बताया कि उच्चतम न्यायालय दिल्ली द्वारा भेजा गया नोटिस गलत पता होने से तामिल नहीं हो सका इस हेतु सुनवाई आज 19 मार्च को संभव नहीं होगी। 
ओमप्रकाश भदौरिया ने उच्चतम न्यायालय में शासन द्वारा मजदूरों को भुगतान करना स्वीकार कर जमीन पर स्टे लिया गया था। इसी को आधार बनाकर मजदूर संघ उच्च न्यायालय में आवेदन देकर गुहार करेगा कि शासन मजदूरों को भुगतान करे साथ ही मय ब्याज के राशि का भुगतान करे। भदौरिया ने मजदूरों से आव्हान किया कि अपने हक एवं न्याय के लिए सैकड़ों की संख्या में इंदौर चले। मजदूरों को इंदौर ले जाने के लिए आज 19 मार्च को सुबह 7 बजे श्रम शिविर कोयला फाटक पर बस उपलब्ध रहेगी। बैठक में हरिशंकर शर्मा, ओमप्रकाश भदौरिया, मेवाराम, रशीद भाई, प्रहलाद यादव, प्रेमनारायण भावसार, फूलचंद परिहार, प्रद्योत चंदेल, उपाध्यक्ष संतोष सुनहरे उपस्थित थे।

Leave a reply