मिस्टर इंडिया में थिरकेंगी मांस पेशियां
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा 58वीं सीनियर
मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप एवं वुमेन्स फिटनेस स्पर्धा का
भव्य आयोजन आगामी 22 से 24 मार्च को किया जा रहा है।
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव
शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि राष्ट्रीय बॉडी
बिल्डिंग चैम्पियन में मध्य प्रदेश का 15 सदस्यीय दल सहभागिता करेगा।
मध्य प्रदेश की पॉवर फूल टीम में पदको की जबरदस्त उम्मीद है। दल के कोच
का दायित्व डॉ. मुमताज खान एवं प्रबंधक पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह
कुशवाह को दिया गया है। म्हिला फिटनेस में स्वाति पाटीदार मध्यप्रदेश दल
का प्रतिनिधित्व करेगी। मध्यप्रदेश के दल में विकास वर्मा, प्रतीक यादव,
राहुल रॉय, राजकुमार यादव, मलिक धर्मेश सिंह, इसरार मलिक, समीर खान, विनय
ठाकुर, मो. अख्तर, सिकंदर खान, शुभम यादव, जुबेर खान, संतोष सुमन, नवीन
मोटवानी चयनित किये गये है।
इंडियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा 58वीं सीनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप एवं वुमेन्स फिटनेस स्पर्धा का भव्य आयोजन आगामी 22 से 24 मार्च को महाराष्ट्र के पूना में किया जा रहा है।