top header advertisement
Home - उज्जैन << 12 जोड़ों का हुआ निकाह, 25 युवाओं ने किया रक्तदान

12 जोड़ों का हुआ निकाह, 25 युवाओं ने किया रक्तदान



उज्जैन। सर सैय्यद एहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा मन्नत गार्डन में सामूहिक विवाह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 12 जोड़ों के निकाह हुए तथा 25 युवाओं ने रक्तदान किया। 
सोसायटी संयोजक हाजी मो. अली रंगवाला के अनुसार निकाह शहरकाजी खलीकुर्रहमान ने पढ़ाये। अध्यक्षता अब्दुल हकीम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब एहमद सिद्दीकी, सैय्यद आबिद अली मिर, राजेश अग्रवाल, हाजी इस्माईल खान थे। दुल्हनों उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया। इस अवसर पर मंसूर खान, आबिद खान, वसीम चौधरी, मो. शफी, राशिद खान, अब्दुल वाहिद, शफीक खान, इस्माईल, रिजवान जागीरदार, शरीफ मेकेनिक, रफीक खान, डॉ. मुजफ्फर नागौरी आदि शहर के गणमान्यजन उपस्थित थे। 

Leave a reply