ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने नव संवत्सर और चैती चांद की बधाई दी
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने जनता को विक्रम संवत 2075 की प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष और चैती चांद पर्व की शुभकामनाएं दी हैं | उन्होंने कहा है कि नव वर्ष जनता के जीवन में सुख समृद्धि लाए,सभी लोग स्वस्थ रहें, निरोग रहें और निरंतर प्रगतिशील रहें यही कामना है |