top header advertisement
Home - उज्जैन << सूर्य को अर्ध्य देकर किया विक्रम संवत 2075 का अभिनंदन

सूर्य को अर्ध्य देकर किया विक्रम संवत 2075 का अभिनंदन


 

उज्जैन । संवत प्रवर्तक विक्रमादित्य की नगरी उज्जैन में रविवार को विक्रम संवत 2075 की प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष का स्वागत पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया | इस अवसर पर शिप्रा तट के राम घाट और दत्त अखाड़ा घाट पर वैदिक विधि विधान से सनातन संस्कृति के नववर्ष का अभिनंदन किया गया | सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चार किए गए, इसके पश्चात आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ कर सूर्य को अर्ध्य दिया गया तथा उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी | इस दौरान विक्रम उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मोहन यादव, अनुष्ठान मंडपम ज्योतिष अकादमी के निदेशक पंडित श्याम नारायण व्यास, स्वामी मुस्कुराके एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे |

Leave a reply