2 निर्माण कार्यों के लिये 4 लाख स्वीकृत
उज्जैन । बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने ग्राम दातरवा के शाला भवन के पास रपटा निर्माण कार्य के लिये दो लाख रूपये और ग्राम लसुड़िया में दशरथलाल के घर से श्रीराम मन्दिर की ओर सीमेन्ट-कांक्रीटीकरण कार्य के लिये दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। निर्माण कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी।