अतिथि विद्वान आज से दो दिनों तक करेंगे प्रदर्शन
आज टॉवर चौक पर सरकार की सद्बुध्दि के लिए यज्ञ, कल बाबा महाकाल को सौपेंगे ज्ञापन
उज्जैन। म.प्र. महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपाल अपनी मांगों को लेकर आज 18 मार्च एवं 19 मार्च को प्रदर्शन करेंगे। आज रविवार को सरकार को सद्बुध्दि हेतु टॉवर चौक पर यज्ञ किया जाएगा वहीं कल 19 मार्च को टॉवर चौक से रैली के रूप में महाकाल मंदिर पहुंचेंगे तथा बाबा महाकाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।
ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश में चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में उक्त प्रदर्शन किया जाएगा।
अतिथि विद्वान म.प्र. के महाविद्यालय में वर्षों से न्यूनतम वेतन एवं नितांत अस्थाई रूप से कार्य कर रहे हैं। वर्षों से अपने नियमितिकरण एवं समान कार्य समान वेतन की मांगों को लेकर समय-समय पर धरना प्रदर्शन एवं अन्य माध्यमों से अपनी मांग शासन से करते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए उज्जैन एवं इंदौर संभाग के समस्त अतिथि विद्वान दो दिवसीय धरने पर बैठेंगे।