top header advertisement
Home - उज्जैन << चेटीचंड महोत्सव पर वाहन रैली कल

चेटीचंड महोत्सव पर वाहन रैली कल


 बच्चे निकलेंगे महापुरूषों के वेश में, 50 ईरिक्शा, 100 से अधिक चौपहिया, बसें शामिल होंगी रैली में-रास्ते भर
गुब्बारे उड़ाते निकलेगी वाहन रैली
उज्जैन। कल 19 मार्च को सुबह 9 बजे चेटीचंड महोत्सव पर सिंधु सेवा समिति
द्वारा झूलेलाल द्वार सिंधी कॉलोनी चौराहे से ऐतिहासिक रैली निकाली
जाएगी। जिसमें समाज के बच्चे भगवान झूलेलाल, संत कंवरराम, हेमू कालानी
सहित समाज के अन्य महापुरूषों के वेश में शामिल होंगे।
वाहन रैली के संबंध में शनिवार को सिंधी कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला
में अध्यक्ष महेश सीतलानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। दीपक
बेलानी के अनुसार बैठक में निर्णय लिया कि वाहन रैली में पर्यावरण का
ध्यान रखते हुए वाहनों में कमी करते हुए 50 ईरिक्शा का उपयोग किया जाएगा
साथ ही 100 से अधिक चार पहिया, बसें, घोड़े, गुब्बारे उड़ाते हुए वाहन रैली
सिंधी कॉलोनी से महाकाल सिंधी कॉलोनी, टॉवर चौक होते हुए इंदिरानगर
झूलेलाल घाट पर पहुंचेगी। रैली में 500 से अधिक महिलाएं भी शामिल होंगी।
बैठक में उपस्थित रूप पमनानी, महेश गंगवानी, राजकुमार परसवानी, नरेन्द्र
सबनानी, किशनसिंह भाटिया, अशोक चावला, दयाल वाधवानी, लोकेश आडवाणी,
पार्षद रिंकू बेलानी, रोमा सीतलानी, काम्या लालवानी, आशा वाधवानी,
धर्मेन्द्र लालवानी, भरत धरमदासानी आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक
संख्या में वाहन रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply