top header advertisement
Home - उज्जैन << सैफुद्दीन ताहेरि ग्लासवाला को सैय्यदना साहब ने दी शेख की उपाधि

सैफुद्दीन ताहेरि ग्लासवाला को सैय्यदना साहब ने दी शेख की उपाधि


उज्जैन। पिछले दिनों उज्जैन प्रवास के दौरान बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू सैय्यदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने ताहेरी ग्लासवाला परिवार पर असीम कृपा बरसाई। सैय्यदना साहब ने इस परिवार के घर पर अपने पवित्र कदम की रस्म की। साथ ही पूरे परिवार को कदमबोसी का पुण्य हासिल हुआ। सैय्यदा साहब की कृपा से परिवार के मुखिया सैफुद्दीन भाई को बोहरा समाज की सबसे बड़ी उपाधि हदीयत शेख से नवाजा। इस उपलब्धि पर शेख सैफुद्दीन भाई को शहर आमिल इसाक भाई, नायब आमिल ताहिर, पीआरओ मोहसिन मर्चेन्ट, कुतुब फातेमी, हातिम अली हरहरवाला, फिरोज जिनवाला, हसन डायमंड, मुफ्फी अत्तार ने बधाई दी और सैय्यदना साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

Leave a reply