सैय्यदी हसनजी बादशाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स आज से
उज्जैन। खाराकुआ स्थित सैय्यदी हसनजी बादशाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स आज रविवार से मनाया जाएगा। जिसमें देश विदेश से दर्शनार्थी जियारत करने के लिए उमड़ेंगे।
मंगलवार हिजरी 4 रजब को उर्स का आयोजन होगा। सोमवार शाम संदल और गलेफ का आयोजन किया जाएगा। हसनजी बादशाह बाबा जिन्होंने बोहरा समाज के 7 धर्मगुरूओं की सेवा की आपके मजार पर आने से सभी की दुआ कबूल होती है। बीमार लोगों को शीफा मिलता है। कुतुब फातेमी और हातिम अली हरहरवाला ने जिला प्रशासन और नगर निगम से अपील की है कि उर्स के तीन दिवसीय आयोजन पर यातायात, साफ-सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिजली व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की है।