केन्द्रीय रेल्वे एवं कोयला मंत्री श्री पियुष गोयल ने भगवान श्री महाकाल के दर्षन किये
उज्जैन । केन्द्रीय रेल्वे एवं कोयला मंत्री श्री पियुष गोयल, ने उज्जैन भ्रमण के दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेष्वर का पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन श्री संजय पुजारी ने सम्पन्न कराई। इस अवसर पर इनकी धर्म पत्नि श्रीमती सीमा गोयल, उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो. चिन्तामणी मालवीय उपस्थित थे।
श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंदिर समिति की ओर से केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल एवं श्रीमती गोयल तथा सांसद प्रो. मालवीय को प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट
कर सम्मान किया।