top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन ने श्री महाकाल भगवान के दर्षन किये

लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन ने श्री महाकाल भगवान के दर्षन किये


 

उज्जैन । इन्दौर लोकसभा सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष श्रीमति सुमित्रा महाजन ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकालेष्वर का पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन श्री संजय पुजारी ने सम्पन्न कराई। पूजन-अर्चन के अवसर पर मध्य प्रदेष स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेषन (राज्यमंत्री दर्जा) के उपाध्यक्ष श्री देवराज सिंह परिहार उपस्थित थे। 

श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से प्रषासक श्री अवधेष शर्मा द्वारा प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट कर श्रीमती महाजन का सम्मान किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गांधी, सहायक प्रषासक सुश्री प्रीति चैहान आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply