top header advertisement
Home - उज्जैन << आज सूर्य को अर्ध्य देकर किया जाएगा भारतीय नव वर्ष का अभिनंदन

आज सूर्य को अर्ध्य देकर किया जाएगा भारतीय नव वर्ष का अभिनंदन


 

शाम को कवि सम्मेलन भी होगा आयोजित

उज्जैन । संवत प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य की राजधानी उज्जैनी में विक्रम संवत 2075 की प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष का अभिनंदन रविवार 18 मार्च को शिप्रा तट के राम घाट एवं दत्त अखाड़ा घाट पर वैदिक विधि विधान से किया जाएगा | इस अवसर पर प्रातः 5:20 बजे वैदिक मंत्रोच्चार होंगे |इसके पश्चात प्रातः 5:40 बजे आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ किया जाएगा | फिर प्रातः 6:00 बजे सूर्य को अर्ध्य देकर नए वर्ष का स्वागत किया जाएगा |

यह कार्यक्रम नव संवत्सर वर्षाभिनंदन समिति, अनुष्ठान मंडपम ज्योतिष अकादमी एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा | इसके पश्चात रविवार को रात्रि 8:00 बजे टावर चौक पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा | 

इसमें वीर रस के दिल्ली के कवि श्री गजेंद्र सोलंकी, भीलवाड़ा के कवि श्री योगेंद्र शर्मा, श्रृंगार रस की आगरा की कवि डॉ रुचि चतुर्वेदी और हास्य रस के दिल्ली के कवि डॉक्टर प्रवीण शुक्ल, राजोद के कवि श्री जॉनी बैरागी और शाजापुर के कवि पंडित अशोक नागर शामिल होंगे | बड़ौदा की सुश्री श्वेता सिंह द्वारा गीत और गजलों की प्रस्तुति भी दी जाएगी |

Leave a reply