भावान्तर भुगतान योजना में राशि प्राप्त नहीं होने पर किसान मंडी से सम्पर्क करें
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के किसानों से आग्रह किया है कि जिन किसानों ने मुख्यमंत्री भावान्तर योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल में अपनी फसल विक्रीत की है और उन्हें अभी तक किसी कारणवश भुगतान नहीं हुआ है तो वे रिकार्ड में सुधार करने के लिये उसी मंडी में जाकर सम्पर्क करें, जहां उन्होंने अपनी फसल को बेचा है। सभी किसान भाई सम्बन्धित मंडी में पंजीयन एवं विक्रय के लिये दी गई रसीदों की मूल प्रतियों के साथ 21 मार्च तक सम्पर्क कर प्रकरण का निराकरण करवा सकते हैं।