top header advertisement
Home - उज्जैन << कॉलेज से योग सीखा, अब बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण

कॉलेज से योग सीखा, अब बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण


ujjain @ देवास रोड स्थित शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के पीजी डिप्लोमा इन योगा के विद्यार्थियों ने योग सीखने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को योग प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया है। गुरुवार से 10 दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। लालपुर स्थित शासकीय बालक एवं बालिका गृह के 100 बच्चों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। कॉलेज के पीजी डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन के कॉर्डिनेटर डॉ. अनुराग टिटोव ने बताया कॉलेज के प्रशिक्षित योग विद्यार्थियों द्वारा 10 दिनों तक डॉ. सिम्मी सक्सेना के निर्देशन में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कॉलेज के प्रशिक्षित योग विद्यार्थी इस दौरान प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे बालक एवं बालिका गृह पहुंचेंगे आैर एक घंटे तक बच्चों को योग सिखाएंगे। योग के साथ ही बच्चों को एकता आैर अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी।

Leave a reply