top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलवे के विकास कार्यो का भूमिपूजन आज, तैयारियों में जुटा रेल मंडल

रेलवे के विकास कार्यो का भूमिपूजन आज, तैयारियों में जुटा रेल मंडल


Ujjain @ उज्जैन-फतेहाबाद-चन्द्रवतीगंज रेलखण्ड के गेज परिवर्तन एवं गंभीर ब्रिज की रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का भूमिपूजन समारोह आज उज्जैन में आयोजित होगा। समारोह में रेल मंत्रालय एवं पश्चिम रेल मंडल ने संपूर्ण तैयारियां कर ली है। केन्द्र सरकार द्वारा मालवा क्षैत्र में सुगम रेल सुविधा के लिए रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा रहा है। ऐसे में 245 करोड़ की लागत से होने वाले उज्जैन-फतेहाबाद-चन्द्रवतीगंज रेलखण्ड के गेज परिवर्तन एवं गंभीर ब्रिज की रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य की नींव आज उज्जैन में रखी जाएगी। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, रेल मंत्री पीयूष गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल होंगे। वहीं स्थानीय सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। मण्डल रेल प्रबंधक और पश्चिम रेलवे रतलाम द्वारा समारोह को लेकर विशेष रूप से तैयारियां की गई है। प्लेट फार्म नंबर 8 पर मुख्य समारोह आयोजित होगा। रेलवे द्वारा यहां पर 2 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। माधवनगर रेलवे स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग की गई है।

Leave a reply