वर्मा अध्यक्ष व खोरिया सचिव बने
उज्जैन। सर्वसेन समाज येवा संगठन के निर्वाचन वरिष्ठ समाजसेवी मंगेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जिसमें सर्वानुमति से सुनील वर्मा अध्यक्ष, धर्मेन्द्र खोरिया सचिव, भरत श्रीवास, अनूप सेन, ओम गेहलोत, अजय झाला उपाध्यक्ष तथा विकास यादव कोषाध्यक्ष बने। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा शीघ्र ही पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें जिलेभर से सर्वसेन समाज के सदस्य शामिल होंगे। संरक्षक सुरेन्द्र सेन के अनुसार इस अवसर पर सेन समाज के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर परमार का अभिनंदन भी समाजजनों ने किया। इस अवसर पर मनोज गेहलोत, आशीष वर्मा, यश यादव, ललित चौहान, दिनेश छापरवाल, अंकित भाटी, मनोज वर्मा, संजय श्रीवास आदि उपस्थित थे।