top header advertisement
Home - उज्जैन << बिग बोर निशानेबाजी प्रतियोगिता में ब्रास मेडल जीतने पर जाहिद अली का सम्मान

बिग बोर निशानेबाजी प्रतियोगिता में ब्रास मेडल जीतने पर जाहिद अली का सम्मान



उज्जैन। मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा रेवती रेंज बीएसएफ इंदौर
में 9 से 11 मार्च तक आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय बिग बोर निशानेबाजी
प्रतियोगता में बोहरा समाज के ज़ाहिद अली को ब्रास मेडल प्राप्त करने पर
पर सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए. पीठावाला के संयोजन में स्वागत किया
गया।
इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर भाटी, पार्षद मुजफ्फर
हुसैन, पार्षद रहीम शाह लाला, पार्षद प्रतिनिधि जीवन गुरु, नारायण बाथवी,
कपिल कटारिया, डॉ. मुर्तजा तुराबी आदि ने ज़ाहिद अली का शाल ओढ़ाकर एवं
साँफा बाँधकर फूल मालाओ के साथ स्वागत किया।

Leave a reply