अस्पतालों में खसरे का टीका नि:शुल्क उपलब्ध
उज्जैन । बच्चों में होने वाली खसरा बीमारी को बोदरी माता के नाम से जाना जाता है। आस्था
के चलते इसका उपचार नहीं करवाते हैं, जबकि यह एक वायरस से फैलने वाली छुआछूत की बीमारी है। एक भी
बच्चा संक्रमित होने पर क्षेत्र के कई सारे बच्चे संक्रमित हो सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खसरे के उपचार के लिये सभी शासकीय स्वास्थ्य
केन्द्रों पर नि:शुल्क टीका उपलब्ध है। यह मीजल्स वैक्सिन के दो टीके प्रथम नौ से बारह माह की आयु में और
दूसरा सोलह से चौबीस माह की आयु में लगवाने पर इस बीमारी से पूर्ण सुरक्षा मिल सकती है।