top header advertisement
Home - उज्जैन << भावान्तर भुगतान योजना जानकारी के इन्द्राज विसंगति के निराकरण

भावान्तर भुगतान योजना जानकारी के इन्द्राज विसंगति के निराकरण



व संशोधन के लिये पोर्टल 21 मार्च तक खुला रहेगा

उज्जैन । भावान्तर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों को भुगतान योग्य अवशेष भावान्तर
राशि की जानकारी प्रदर्शित करने, इस सम्बन्ध में पोर्टल पर जानकारी का इन्द्राज करने, विसंगति के निराकरण
तथा संशोधन हेतु पोर्टल 14 मार्च से खोला गया है। आगामी 21 मार्च तक पोर्टल खुला रहेगा। भावान्तर
भुगतान योजना में कुछ पंजीकृत किसानों की पोर्टल पर जानकारी का इन्द्राज शेष होने अथवा त्रुटिपूर्ण जानकारी
में सुधार की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इससे उन्हें योजना में निर्धारित शर्तों व प्रावधानों के अधीन पात्रता
अनुसार राशि का भुगतान लम्बित है।
इस सम्बन्ध में प्रबंध संचालक सह आयुक्त राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री फैज अहमद किदवई ने सभी
कलेक्टर्स को जारी पत्र में कहा है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति मूल
दस्तावेजों का सूक्ष्य परीक्षण करके कारण को लेखबद्ध करते हुए विसंगतियों का निराकरण एवं संशोधन करने
के लिये पोर्टल को खोला गया है। पोर्टल पर पंजीकृत फसल में परिवर्तन निषिद्ध रहेगा। इसके साथ ही
भावान्तर राशि के भुगतान अवशेष में विलम्ब का कारण एवं प्रचलित कार्यवाही के संक्षिप्त विवरण के साथ
किसानों की सूची कलेक्टर कार्यालय, मंडी तथा ग्राम पंचायत में प्रदर्शित की जायेगी, जिससे सम्बन्धित कृषक
को देय भावान्तर राशि के भुगतान में लग रहे समय की स्थिति एवं कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a reply