मौत के पैगाम के लिए 100 से अधिक कलाकारों ने दिया ऑडिशन
उज्जैन। वेद यूनाइटेड प्रोडक्शन मुंबई द्वारा निर्मित की जाने वाली फीचर फिल्म मौत का पैगाम के लिए ऑडिशन शुक्रवार को उज्जैन में हुए। जिसमें उज्जैन के अलावा मुंबई, देवास, इंदौर, जबलपुर, रामनगर, भोपाल सहित देशभर के शहरों से 100 से अधिक कलाकार अपना हूनर दिखाने पहुंचे।
मिलिंद पन्हालकर के अनुसार चंदू यादव एवं आशुतोष यादव के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मौत का पैगाम कॉलेज के विद्यार्थियों पर आधारित है जो गलत संगत में अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। फिल्म गलत राह पर निकलने वाले नई पीढ़ी को सही रास्ता दिखाने का प्रयास करेगी। उज्जैन में हुए ऑडिशन को जज करने हेतु प्रोड्यूसर भारती यादव मुंबई, सहनिर्माता संतोष पांडे, डॉ. घनश्याम ठाकुर उपस्थित थे। उज्जैन में ऑडिशन करने का मुख्य उद्देश्य उज्जैन के कलाकारों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है ताकि यहां की प्रतिभाएं मुंबई में अपना प्रदर्शन कर सकें। मिलिंद पन्हालकर ने बताया ऑडिशन के उपरांत जल्द ही फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होगी तथा मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में इसे फिल्माया जाएगा। फिल्म में संगीतकार उदितनारायण की धर्मपत्नी दीपा नारायण द्वारा संगीत दिया जाएगा साथ ही अथर्व यादव इस फिल्म में बतौर गायक रहेंगे।