पत्रकार दल ने आगर जिले का भ्रमण किया
उज्जैन । संभागीय मुख्यालय उज्जैन के पत्रकार दल द्वारा आज 16 मार्च को आगर जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर विकास कार्येां का अवलोकन किया गया। पत्रकार दल ने साथ ही नलखेड़ा की बगुलामुखी माता एवं बैजनाथ महादेव मन्दिर समिति द्वारा कराये गये विकास कार्यों का अवलोकन भी किया।
पत्रकार दल द्वारा नलखेड़ा तहसील के ग्राम धरोला के जैविक खेती के विशेषज्ञ कृषक श्री गोपाल पाटीदार के फार्म हाऊस पर जाकर जैविक खेती एवं वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खाद बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि श्री पाटीदार द्वारा 15 हेक्टेयर जमीन में शत-प्रतिशत जैविक खेती की जा रही है तथा इसका उन्हें मप्र स्टेज ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेन्सी द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया है। श्री पाटीदार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने रबी में गेहूं, धनिया, मैथी, मसूर, चना, लहसुन, प्याज, सनतरा, आंवला व एपल बैर की जैविक खेती की है। उन्होंने बताया कि रबी एवं खरीफ दोनों फसलों को मिलाकर वे विविध फसलें लेते हैं और लगभग 25 लाख रूपये का लाभ प्रतिवर्ष कमाते हैं। उनका मानना है कि कृषि आदानों की लागत में कमी करके खेती को फायदे का धंधा बनाया जा सकता है। इसके लिये जैविक खेती अपनाना पड़ेगी। पत्रकार दल द्वारा नलखेड़ा तहसील के ग्राम लालूखेड़ी निवासी श्री बाबूलाल पिता गिरधारी के प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन भी किया। हितग्राही श्री बाबूलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत वे पक्के मकान में रह रहे हैं, इसके पूर्व वे कच्चे मकान में कष्टपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे थे।