एसएमएस से सूचना प्राप्त होने पर ही गेहूं खरीदी केन्द्र पर लेकर आयें
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा किसान भाईयों से अपील की गई है कि एसएमएस से सूचना प्रापत होने पर ही वे गेहूं खरीदी केन्द्रों पर लेकर आयें। बिना एसएमएस के यदि किसान अपनी गेहूं की फसल उपार्जन केन्द्र पर लेकर आते हैं तो कम्प्यूटर सिस्टम उनके उपार्जन की मात्रा व राशि जनरेट नहीं करता है। इस कारण से उनका गेहूं खरीदा जाना संभव नहीं है। यह जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर द्वारा दी गई।